मेरठ – जयभीमनगर में रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों ने पथराव करते हुए सीसीटीवी तोड़ दिए। दिनदहाड़े हुई फायरिंग से कालोनी में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके से पांच खोखे बरामद किए और डीवीआर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
भावनपुर थाना क्षेत्र की जयभीमनगर कालोनी में गोविंदा जाटव पुत्र रामकुमार का मोहल्ले में ही रहने वाले वाल्मीकि समाज के अजय पुत्र सोकेंद्र के बीच गत 10 सितंबर को बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर चालान भी कर दिया था। तब से दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी। शनिवार दोपहर में अजय अपने नकाबपोश साथी आकाश, सोमबीर, अमन बदामी, आकाश, निशान, हिमांशु व मोनू गंदा हथियारों से लैस होकर गोविंदा के घर पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। गोलियों की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में घुस गए और दहशत का माहौल बन गए। उक्त हमलावरों ने गोविंदा के घर में पथराव करते हुए डंडों से सीसीटीवी तोड़ दिए। हमलावर भुगत लेने की धमकी देते हुए भाग गए।
सूचना मिलते ही सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जिसके बाद सीओ ने डीवीआर कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पीड़ित गोविंदा ने उक्त सभी हमलावरों को नामजद करते हुए तहरीर दी। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।