– गंभीर रुप से घायल दारोगा को गाजियाबाद में भर्ती कराया
– कंकरखेड़ा क्षेत्र में विवाह मंडप के बाहर से लूट हुई थी
शारदा न्यूज़, मेरठ। महानगर में बदमाशों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। सोमवार की देर रात विवाह मंडप के बाहर से कार चोरी करके भाग रहे बदमाशों का पीछा कर रहे कंकरखेड़ा थाने के एक दारोगा को बदमाशों ने गोली मार दी। दारोगा को गंभीर हालत में गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना देर रात तीन बजे के करीब की है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे चौकी क्षेत्र में एचआर गार्डन मंडप है। यहां पर बुलंदशहर के खुर्जा निवासी सोनू सैनी की कार लूट ली गई थी। उस वक्त सोनू सैनी कार के अंदर सो रहा था।
पुलिस ने बताया कि सोनू के मुताबिक बदमाशों ने सोनू से कार खुलवाई और हथियार का भय दिखाकर उसकी कार लूट कर फरार हो गए। कार में जीपीएस लगा था। सोनू सैनी ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची और जीपीएस की मदद से कार का पीछा करने लगी। उस समय थाने की जीप में चौकी इंचार्ज दारोगा मुनेश सिंह पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे। डिफेंस एन्क्लेव के नाले पर बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी की। बदमाशों ने पहले सेट्रो से पुलिस जीप में टक्कर मारी। उसके बाद कार से उतर कर पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। दारोगा मुनेश सिंह के सीने में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें पहले कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में लिए रेफर कर दिया। वहीं गोली लगने की खबर लगते ही दारोगा के परिवार में हाहाकार मचा हुआ है और परिवार के सदस्य गाजियाबाद पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि चौकी प्रभारी मुन्नेश सिंह कसाना पुत्र दीवान सिंह ग्राम बलिकापुरा, थाना चिरहाट आगरा के रहने वाले हैं। एक साल पहले गाजियाबाद से मेरठ आए थे। गाजियाबाद में एसओ भोजपुर रहे हैं। मेरठ में बिजली बंबा चौकी इंचार्ज भी रहे है। जुलाई से कंकरखेड़ा की हाईवे चौकी के इंचार्ज हैं।
एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि कार में तीन बदमाश सवार थे। उन्होंने कार के अंदर से गोली चलाई। उसके बाद कार को छोड़कर भाग गए। चार टीमें लगाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। टीमों को आसपास के जनपदों मेें भेजा गया है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह खबर भी पढ़िए-