शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को अपनी बहन के साथ एसएससी ऑफिस पहुंची एक 16 साल की किशोरी ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित किशोरी कहना है कि उसकी मां उसका निकाह एक 45 साल के अधेड के साथ ज़बरन करना चाह रही है। विरोध करने पर मां ने उसे बंधक बनाकर आरोपी को बुला लिया उसके साथ दुष्कर्म किया अपनी जान बचाकर अपनी बहन के पास पहुंची और दोनों बहनों ने मंगलवार को एसएसपी से मामले की शिकायत कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गाव की रहने वाली एक किशोरी ने मंगलवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी मां का चाल चलन ठीक नहीं है। आरोपी मां उसके पिता की हत्या करा चुकी है। इसमें उसे सजा हो गई थी अभी वह सजा काटने के बाद जेल से बाहर है। पीड़ित किशोरी का आरोप है कि उसकी मां उसका निकाह हापुड़ के रहने वाले 45 साल के अधेड़ से करना चाह रही है।
किशोरी ने बताया कि विरोध करने पर मां ने उसे एक कमरे में बंधक बना दिया था और आरोपी को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कराया। पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर आई है। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवही का आश्वासन दिया है।