– कांग्रेस सांसद ने कहा हम तो गांधी की विचारधारा के लोग, हमारा एजेंडा नफरत फैलाना नहीं
सहारनपुर। बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया था। बवाल के बाद बरेली जा रहे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा एमएलसी शाहनवाज खान को देर रात पुलिस ने सहारनपुर में हाउस अरेस्ट कर लिया। दोनों बरेली जा रहे थे। अभी दोनों नेताओं के घर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
इमरान मसूद ने कहा कि मुसलमानों को टारगेट करके उन पर एक्शन लिया जा रहा है। हमारे लिए कानून दूसरा होगा और दूसरों के लिए कानून दूसरा होगा। अगर देश में ऐसा माहौल होगा तो हमें होशियार होना होगा।
उन्होंने कहा कि हम तो गांधी की विचारधारा के लोग हैं। हमारा एजेंडा नफरत नहीं हो सकता। हम तो ट्रेन से सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर जाने वाले थे। डीआईजी और एडीजी से मिलना था और और डेढ़ बजे वापसी थी। सरकार ने पता नहीं क्या हालात बना रखे हैं कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
इमरान मसूद ने कहा कि फतेहपुर में मजार पर जो अराजकता हुई थी। वहां आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुजफ्फरनगर की सड़कों पर लोगों के होटलों को लूटा जा रहा था तो आप समझा रहे थे। लेकिन आपने कोई कार्रवाई नहीं की। पोस्टर लेकर लड़का खड़ा हो गया और आप उसके हाथ-पैर तोड़ देंगे। उस पोस्टर के अंदर किसी के लिए नफरत नहीं थी। मैं उस पोस्टर की हिमाकत नहीं करता हूं। सभी के दिलों में अल्लाह के लिए मोहब्बत है।