Friday, August 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutआईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्र आदित्य ने जीते दो रजत

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्र आदित्य ने जीते दो रजत

– तीसरी इंडियन ओपन अर्न्तराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बीपीएस फाइनल ईयर के छात्र आदित्य मकोडवाल ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित तीसरी इंडियन ओपन अर्न्तराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक हासिल किये। प्रतियोगिता में लगभग 30 देशों के एक हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था। आदित्य मकोडवाल ने 57 किलो वजन वर्ग में प्वाईंट फाइव इवेंट और लाइट कांटेक्ट इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दो रजत पदक पर कब्जा किया।

आदित्य मकोडवाल के आईआईएमटी विश्वविद्यालय आगमन पर कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने उन्हें सम्मानित करते हुए आदित्य की इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिये गौरवान्वित करने वाला बताया। कुलाधिपति जी ने आदित्य मकोडवाल को इसी प्रकार मेहनत कर देश का नाम रोशन करने को प्रेरित करते हुए विश्वविद्यालय की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन वरेन्द्र सिंह पटियाल, क्रीड़ा अधिकारी आंशी शर्मा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments