Home उत्तर प्रदेश Meerut आईजी और आयुक्त ने किया कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण

आईजी और आयुक्त ने किया कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आईजी नचिकेता झा व आयुक्त सेल्वा कुमारी जे द्वारा कलक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया गया।

उन्होने वहां बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, प्रत्याशियो के नामांकन स्थल पर आने-जाने, न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट परिसर सहित अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया व नामांकन की बिन्दुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त को नामांकन की प्रक्रिया के बारे में की गयी तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नामांकन को शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न कराया जायेगा।

इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here