Home उत्तर प्रदेश Meerut डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए आइडिया जरूरी

डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए आइडिया जरूरी

0
  • सीसीएसयू में फिल्म महोत्सव का उद्घाटन।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। हमारे स्टूडेंट्स के पास बहुत सारे आइडियाज और बहुत सारी घटनाएं हैं जिससे वो बहुत सारी स्टोरी को डॉक्यूमेंट्री में बदल सकते हैं। डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाना बहुत कठिन नहीं है, बस आपके पास आईडिया होना चाहिए। हमारे पास बहुत सारी सुविधा है, आइडियाज है, हम एनसीआर में रह रहे हैं। हम चाहते है कि आप इस तरीके का काम भी करें और ये काम आपके पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा होना चाहिए। यह बात तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल एवं मेरठ चलचित्र सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नवांकुर 2023 फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कही।

 

 

कुलपति ने कहा कि आप इस फिल्म महोत्सव के माध्यम से कुछ अच्छी सी प्रेरणा लेकर कुछ सोच सकेगे और कुछ बड़ा कर सकेगे। अगले साल फिल्म महोत्सव में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पर भी बनी एक फिल्म शामिल होनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि प्रो हरिभाऊ खांडेकर ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरठ व आसपास के लोगो के लिए इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं अगर यहां फिल्म सिटी बन रहीं है तो यहां के लोगो का दायित्व है कि वे उसे सशक्त बनाएं।

फिल्म बनाने के लिए मुख्य तौर पर डायरेक्टर – पटकथा, कैमरा, एडिटिंग होना अवयश्यक है। छात्र शॉर्ट कट चाहते हैं जो कि गलत है किसी भी चीज के लिए धैर्य रखना होगा। लक्ष्य तब तक पूरा नहीं, जब तक साधना न करें। सतत प्रयास करें आप जिस क्षेत्र में काम करें उसे पूर्णत्व को प्राप्त करें। विभाग इंडस्ट्रीज के लिए फिल्म बनाने पर काम करे। मुख्य अतिथि हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि नोएडा हस्तिनापुर में प्रदेश सरकार फिल्म सिटी बनाने जा रही है। जिससे मेरठ के लिए नए रास्ते खुलेंगे मेरठ के युवाओं को नवांकुर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना व इसका लाभ उठाना चाहिए। हालाकि इससे पहले मेरठ के बहुत सारे कलाकार फिल्मी दुनिया में काम कर रहें हैं, आशा करता हु कि मेरठ की युवा शक्ति भी फिल्मी दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी फिल्म महोत्सव के लिए सीसीएसयू के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल एवं मेरठ चलचित्र सोसायटी को बहुत बहुत बधाई।

विशिष्ट अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार ने कहा कि जो युवा वर्ग फिल्मी दुनिया में जाने का सपना देखा रहा या जाना चाहता है इस अवसर का फायदा उठाना चाहिए और अपने कला को सभी के सामने रख कर आगे बढ़ना चाहिए।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अप्लाइड साइंस में हुए फिल्म महोत्सव नवांकुर 2023 में देश भर से दो श्रेणियों में 100 से ज्यादा फिल्में आई जिनमे 44 फिल्मों को स्क्रीनिंग हुई।

प्रथम श्रेणी में 5 मिनट में 25 फिल्मे और द्वितीय श्रेणी 15 मिनट में 19 फिल्मे आई।

कार्यक्रम का संचालन कपिल कुमार ने किया। स्वागत भाषण तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निर्देशक प्रो. प्रशांत कुमार ने दिया।

इस अवसर पर मेरठ चलचित्र सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव, सचिव अमरीश पाठक, नीता गुप्ता, डॉक्टर दिशा दिनेश, अजय मित्तल, सुमंत डोगरा, डॉक्टर आराधना गुप्ता, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर प्रदीप पवार, डॉक्टर पूजा चौहान, डॉक्टर प्रिया, डॉक्टर नेहा, नेहा कक्कड़, बीनम यादव, मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here