- पत्नी की तलाश में एक महीने से भटक रहा पति।
- ससुराल वालों पर लगाया पत्नी को बेचने का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ में इंचौली थाना क्षेत्र के गांव कस्तला का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी की तलाश में एक महीने से भटक रहा है। पीड़ित मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा और मामले की शिकायती पत्र देकर अपने ससुराल वालों पर सख्त कार्यवाही और पत्नी को बरामद कराने की गुहार लगाई है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसका साला उसकी गर्भवती पत्नी को डेढ़ महीने पहले लेकर गया था। अपने मायके जाने के 15 दिन बाद उसकी ससुराल वालों ने उसे फ़ोन कर बताया कि उसकी पत्नी कही चली गई है। पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी को बरामद करने के लिए थाना पुलिस से शिकायत कर थक चुका है।
पत्नी की तलाश में पति की कहानी मेरठ एसएसपी ऑफिस तक पहुंची, देखिये वीडियो…
Video News || Meerut
इंचौली थाना क्षेत्र के गांव कस्तला का रहने वाला युवक अपनी पत्नी की तलाश में एक महीने से भटक रहा है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसका साला उसकी गर्भवती पत्नी को डेढ़ महीने पहले लेकर गया था। अपने मायके जाने के 15 दिन बाद उसकी ससुराल वालों ने उसे फ़ोन कर बताया कि उसकी पत्नी कही चली गई है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को उसके ससुराल वालों ने बेच दिया है। पीड़ित ने बताया कि वह पत्नी को बरामद करने के लिए थाना पुलिस से शिकायत कर थक चुका है लेकिन, पुलिस उसके ससुराल वालों पर कार्यवाही नही कर रही है। पीड़ित ने मंगलवार को एसएसपी से मामले की शिकायत की है।
गांव कस्तला के रहने वाले कुलदीप ने मंगलवार को एसएसपी आफिस पहुचकर बताया कि उसकी शादी करीब एक साल पहले भावनपुर थाना क्षेत्र के गाव भूड़पुर की रहने वही खुशी पुत्री संदीप के साथ हुई थी। आरोप है कि उसकी पत्नी उसके साथ खुश थी औऱ डेढ महीने की गर्भवती थी। आरोप है कि करीब डेढ़ महीना पहले उसका साला उज्ज्वल उसके घर पहुचा औऱ अपनी माँ के हाथ मे फेक्चर की बात कहकर उसकी पति को अपने घर ले गया।
पीड़ित पति का आरोप है कि 15 दिन बाद ही उसके पास उसकी सास पिंकी ने फ़ोन कर बताया कि खुशी घर से कही चली गई है। पीड़ित ने बताया कि तभी से वह अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है और बार-बार थाना पुलिस को मामले की तहरीर देकर थक चुका है।
पीड़ित पति का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को किसी अज्ञात को बेच दिया है। पीड़ित पति ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपने ससुराल वालों पर सख्त कार्यवाही और पत्नी को बरामद कराने की गुहार लगाई है। एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।