शारदा रिपोर्टर मेरठ। एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ता रहना पत्नी आस मोहम्मद, निवासी मकान संख्या 141, पूर्व फैयाज अली, मेरठ ने बताया कि उसका निकाह करीब सात माह पूर्व आस मोहम्मद पुत्र मोबीन, निवासी पट्टी, हरियाणा के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा।
आरोप है कि दहेज में 20 तोला सोना और 2 लाख रुपये नकद की मांग की जा रही थी। तीन जनवरी को पीड़िता का भाई उसे मेरठ अपने मायके ले आया। इसके बाद भी ससुराल पक्ष द्वारा फोन पर धमकियां दी जा रही हैं और दहेज न देने पर तलाक देने की बात कही जा रही है।


