– एक साथ उठे दोनों के जनाजे, मचा कोहराम
शामली। कसबा कैराना में बीमारी के चलते पत्नी की मौत की खबर मिलने पर पति की भी तबीयत खराब हो गई। परिजन वृद्ध को प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि दोनों के जनाजे एक साथ उठे।
मोहल्ला दरबार कला निवासी 60 वर्षीय अनवरी की चार दिन पहले तबीयत खराब होने पर परिजन उसे पानीपत प्राइवेट हास्पिटल ले गए, जहां हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन पीजीआई रोहतक ले गये थे।
वहीं, मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे महिला की रोहतक हॉस्पिटल में मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना जैसे ही कैराना पहुंची तो महिला के पति अब्दुल सलाम कुरैशी (65) की हालत बिगड़ गई। परिजन अब्दुल सलाम को शामली के प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर, रोहतक पीजीआई से महिला का शव उनके आवास कैराना पहुंचा। बाद में दोनों के जनाजे एक साथ उठे। कब्रिस्तान में गमगीन माहौल में दोनों के शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।