- विश्वविद्यालय प्रशासन के उत्पीड़न से नाराज छात्रों ने आज परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय में सैकड़ो छात्र यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए। आरोप है कि परीक्षा के नाम पर प्रत्येक छात्र से 30 हजार की मांग की जा रही है। माह अटेंडेंस कम होने पर भी उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन के उत्पीड़न से नाराज छात्रों ने आज परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुच गई और छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है।
मंगलवार को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने परीक्षा के नाम पर ली जा रही एक्स्ट्रा फीस के विरोध में यूनिवर्सिटी परिसर में यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दे दिया।
छात्र यूनिवर्सिटी प्रशासन पर अवैध फीस लेने का आरोप लगा रहे थे। हंगामा बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रसाशन ने पहले छात्रों को समझने का प्रयास किया। लेकिन, छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे बाद में यूनिवर्सिटी प्रसाशन ने पुलिस को सूचना देकर मौक़े पर बुला लिया। पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है।