- पीड़ित लोग भारतीय किसान यूनियन शक्ति मंच सप्लाई के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
- आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ठग ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ो लोगों से ठगी कर ली। विदेश नही जाने पर पीड़ित आरोपी से अपनी रकम मांगने पहुचे जिसके बाद आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित लोनों ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। आरोप है कि थाना पुलिस आरोपी पर कार्यवाही नही कर रही है। इसी को लेकर पीड़ित बुधवार को भारतीय किसान यूनियन शक्ति मंच सप्लाई के पदाधिकारी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन कर दिया और एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी पर सख्त कार्यवाही की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मोहल्ला खटीकों वाला के रहने वाले सुएब ने बताया कि करीब 4 महीने पहले उसके फ़ोन पर हापुड़ के गदडू नगला के रहने वाले पुष्पेंद्र ने फ़ोन कर बताया कि कम्बोडिया में जॉब है। शोएब ने आरोपी की बातों में आकर उसे 2 लाख 20 हजार रुपये दे दिए वही आरोपी ने इरफान अली सहित सेकड़ो लोगों को कंबोडिया भेजने के नाम पर अपना शिकार बना लिया और सभी से 2 लाख रुपये के आसपास लेकर करोड़ों रुपए ठग लिये काफी समय देखने के बाद भी जब कोई भी व्यक्ति विदेश नहीं पहुंचा तो उन्होंने शिकायत की और अपनी रकम वापस मांगी, जिसके बाद आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
ठगी का एहसास होने पर पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की है। इसके बाद पीड़ित लोग भारतीय किसान यूनियन शक्तिमंच सलाई के पदाधिकारी के पास पहुंचा। वही इसी को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी दर्जन लोगों को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे, वहां उन्होंने प्रदर्शन कर दिया। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी पुष्पेंद्र नाम के एजेंट के खिलाफ शिकायत पत्र दिया और सख्त कार्यवाही की मांग की। वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।