आने वाले पांच दिनों तक सताएगी उमस, हल्की बारिश की बनी है संभावना।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज मौसम सुबह के वक्त साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धीरे-धीरे हल्के बादल छा सकते हैं, और दोपहर के समय हल्की बारिश की संभावना है। शाम को मौसम फिर से साफ होने की उम्मीद है, हालांकि हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। नमी का स्तर अधिकतम 88% और न्यूनतम 59% रहेगा, जबकि हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। मौसम विभाग ने आज के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है।
बीते पांच दिनों में मेरठ में उमस ने लोगों को काफी परेशान किया है। लगातार उच्च नमी और तेज धूप ने मौसम को और अधिक उमस भरा बना दिया। खासकर 6 से 8 सितंबर के बीच अधिकतम नमी 91% तक रही, जिसने लोगों को गर्मी और उमस से दो-चार होना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में अगले पांच दिनों (12 सितंबर से 16 सितंबर ) में मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी, खासकर 12 और 13 सितंबर को तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। नमी का स्तर भी 80-90% के बीच बना रहेगा, जिससे उमस बरकरार रहेगी।
लगातार बारिश और उच्च नमी ने मेरठ में जलभराव की समस्या को बढ़ाया है, खासकर निचले इलाकों में। हालांकि, यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, क्योंकि धान और गन्ने की फसलों को पर्याप्त नमी मिल रही है।