गाजियाबाद। शहर में बीती रात तीन स्थानों पर आग लग गई। कपड़ा फैक्ट्री, शराब के ठेके और रेस्टोरेंट की किचन में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल गया। शराब ठेके में सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं रेस्टोरेंट के तीन कर्मचारी भी आग बुझाने के प्रयास में झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि फायर फाइटर्स ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया, मंगलवार रात 2.10 बजे चार्ली-3 कंट्रोल रूम से लोनी फायर स्टेशन को एक सूचना मिली कि ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई है। इस सूचना पर तीन फायर टेंडर रवाना किए गए। सेक्टर-एक के प्लॉट संख्या एफ-19 में तीन मंजिला बिल्डिंग में सना गारमेंट्स फैक्ट्री संचालित हो रही थी। इसके मालिक अयान ने बताया, आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी हुई है और फैल चुकी है। फायर टीम ने तुरंत होज पाइप फैलाया और नजदीकि फैक्ट्रियों में उपलब्ध जल स्त्रोतों से पानी भरकर आगको बुझाना शुरू किया। तीन फायर टेंडरों ने आग को पूरी तरह बुझा लिया और फैलने से रोक लिया।
मोहननगर शराब ठेके में मृत मिला व्यक्ति
साहिबाबाद क्षेत्र में राजीव कॉलोनी मोहननगर में सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर शराब ठेके में आग की सूचना मिली। फायर टीम जब यहां पहुंची तो काला धुआं बहुत तेज था। ठेका बंद था। फायर यूनिट ने दुकान का शटर और जाली तोड़ी तो देखा कि ठेके के अंदर एक आदमी अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसको तत्काल बाहर निकाला गया। चेक करने पर वो मृत पाया गया। उसकी पहचान अनुज के रूप में हुई, जो रात में ठेके के अंदर ही सोया करता था और ठेके की निगरानी भी करता था। बाद में आग को पूरी तरह बुझा लिया गया। इस अग्निकांड में लाखों रुपए की शराब जल गई।
पाइप लीकेज होने से रेस्टोरेंट की किचन में आग
राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट में बीती रात आग लग गई। ये आग रेस्टोरेंट की किचन में लगी हुई थी। दरअसल, किचन के सिलेंडर पाइप में कोई खराबी आ गई थी। कर्मचारी उसको ठीक कर रहे थे। अचानक आग भड़क गई और पूरे किचन में फैल गई। आग बुझाने के प्रयास में रेस्टोरेंट कर्मचारी कृपाल सिंह, राहुल और विजय झुलस गए। उन्हें नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।