Tuesday, April 15, 2025
Homeदिल्ली-एनसीआररॉबर्ट वाड्रा को कैसे मिली क्लीन चिट?

रॉबर्ट वाड्रा को कैसे मिली क्लीन चिट?

केजरीवाल का राहुल गांधी पर पलटवार
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पर व्यापक हमला बोला। राहुल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को शराब घोटाले का वास्तुकार करार दिया और ‘शीशमहल’ पर तंज कसा। अब इसी के बाद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट के जरिए पलटवार किया है। केजरीवाल ने गांधी परिवार पर वार करते हुए एक्स पर लिखा कि मोदी जी तो शराब घटोले जैसा फर्ज़ी केस बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं। आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में अभी तक गिरफ्तार क्यो नहीं हुए? रॉबर्ट वाडरा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिल गई? डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है। देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर।

अपना पलटवार जारी रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं राहुल गांधी जी राजमहल पर चुप क्यों है? आज राहुल जी ने दिल्ली में पूरा बीजेपी वालों का भाषण दोहराया। जनता को बता दो कि बीजेपी और कांग्रेस में क्या समझौता हुआ है? राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि साफ-सुथरी राजनीति की बात करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया और वह शीशमहल में रहने लगे। उन्होंने पटपड़गंज और ओखला की चुनावी सभाओं में केजरीवाल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments