spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeHealth newsकोविड होने पर सिर्फ DOLO खाना कितना सही? जान लीजिए क्या है...

कोविड होने पर सिर्फ DOLO खाना कितना सही? जान लीजिए क्या है सही इलाज, पढ़िए खबर

-

Dolo for Covid-19: कोविड में सिर्फ DOLO 650 खाना क्या सही इलाज है? जानिए इस दवा की सच्चाई, इसके फायदे-नुकसान और कोरोना वायरस के दौरान सही इलाज का तरीका। “कोरोना हो गया है, डॉक्टर ने DOLO दे दी है… बस वही खा रहे हैं!” — ये वाक्य पिछले कुछ सालों में आपने भी कई बार सुना होगा। कोरोना संक्रमण के समय DOLO 650 एक ऐसा नाम बन गया जिसे लगभग हर एक घर में जगह मिल गई। बुखार हो या बदन दर्द, लोग बिना सोचे समझे इसी गोली का सहारा लेने लगे। लेकिन क्या कोविड जैसे गंभीर संक्रमण में सिर्फ DOLO खाना ही इलाज है? क्या इससे ठीक हो जाना संभव है या फिर इसके पीछे छिपे हैं कुछ जरूरी संकेत हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं?

सिर्फ DOLO खाना क्यों नहीं है काफी?

DOLO बुखार को कम तो कर देती है, लेकिन यह वायरस को खत्म नहीं करती। इससे सिर्फ अस्थायी राहत मिलती है, जिससे लोग ये समझ बैठते हैं कि अब ठीक हो रहे हैं, जबकि अंदर ही अंदर संक्रमण बढ़ सकता है।

कोरोना एक वायरल इंफेक्शन है और DOLO का काम वायरस को खत्म करना नहीं है। इसके लिए शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करना और डॉक्टर द्वारा दी गई उचित दवाओं का सेवन जरूरी होता है।

सिर्फ बुखार नहीं, कोरोना में सांस फूलना, गले में खराश, स्वाद और गंध का जाना, कमजोरी जैसे लक्षण भी गंभीर हो सकते हैं। ऐसे में DOLO खाना और बाकी लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है।

कोरोना वायरल के लिए सही इलाज?

कोरोना की पुष्टि होते ही किसी योग्य डॉक्टर से संपर्क करें। हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है, इसलिए दवाएं और इलाज भी व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है।

शरीर को पर्याप्त आराम और पानी देना बेहद जरूरी है. नारियल पानी, काढ़ा, सूप और हल्का भोजन शरीर की रिकवरी में मदद करता है।

विटामिन C, D, ज़िंक आदि का सेवन डॉक्टर के सलाह अनुसार करें। ये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में सहायक होते हैं।

पल्स ऑक्सीमीटर से SpO2 की नियमित जांच करें. अगर स्तर 94 से नीचे जा रहा है, तो तुरंत मेडिकल सहायता लें।

कोरोना को हल्के में लेना एक बड़ी भूल हो सकती है।DOLO सिर्फ एक प्राथमिक राहत देने वाली दवा है, न कि संपूर्ण इलाज. सही समय पर सही इलाज और डॉक्टर की सलाह ही इस बीमारी से उबरने का सही तरीका है. आत्मनिर्भर बनना ठीक है, लेकिन अज्ञानता में इलाज करना खतरनाक भी हो सकता है।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में पढ़ें SHARDA EXPRESS पर। विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट शारदा एक्सप्रेस पर पढ़ें देश-दुनिया, राज्य-शहर, गांव-देहात क्षेत्रों, शिक्षा, अर्थजगत, बॉलीवुड, लाइफस्टाइल और खेल जगत आदि अन्य से जुड़ी ख़बरें

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts