– गंगा एक्सप्रेस-वे और बिजली बंबा बाईपास के दस गांवों की 1500 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, दो हजार का बजट तैयार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जाम और भीड़भाड़ से दूर शहर के आउटर पर आवास विकास परिषद लोगों के लिए एक नई टाउनशिप विकसित करने की योजना लेकर आया है। योजना के तहत आवास विकास, गंगा एक्सप्रेस-वे और बिजली बंबा बाईपास के बीच 1500 एकड़ भूमि पर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर एक नई टाउनशिप विकसित करेगा। इसके लिए गंगा एक्सप्रेस-वे के आसपास 10 गांवों की जमीन का अधिग्रहण भी शुरू कर दिया गया है। जमीन अधिग्रहण के लिए 2000 करोड़ रुपए का बजट भी तैयार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि, जागृति विहार एक्सटेंशन के करीब 20 साल बाद आवास विकास ने गंगा एक्सप्रेस वे के आसपास नई टाउनशिप विकसित करनी शुरू कर दी है। आवास विकास के अनुसार इस योजना को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस टाउनशिप में 30 हजार से अधिक आवास बनाए जाएंगे। टाउनशिप में 50 फीसदी जमीन पर मकान, प्लॉट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल, अस्पताल आदि होंगे। शेष जमीन पर सीवर, पार्क, हरियाली, सड़क आदि सार्वजनिक प्रयोग की होगी।किसी भी योजना के लिए किसानों को नई भूमि अधिग्रहण नीति के तहत चार गुना मुआवजा देना होता है, लेकिन आवास विकास दोगुनी कीमत ही किसानों को देगा। क्योंकि इतनी बड़ी योजना से गांवों का भी विकास होगा।
इन गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
ढिकोली की 26.87 हे.
बाजौट की 13.79 हे.
जुर्रानपुर की 84.66 हे.
नरहाड़ा की 208.59 हे.
बुढेरा जाहिदपुर की 60.77 हे.
गंगोल की 2.78 हे.
अल्लीपुर जिजमाना की 1.64 हे.
फफूंडा की 1.87 हे.
गांव ततीना सानी की 25.06 हे.
शाकरपुर की 12.24 हे.
सलेमपुर कीक 132 हे.
चंदसारा की 39.93 हे.
मेडा भी बना रहा इंटीग्रेटेड टाउनशिप
हालांकि मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) पहले ही गंगा एक्सप्रेस-वे पर टाउनशिप का काम शुरू कर चुका है। छज्जुपुर, इकला, कायस्थ गांवड़ी व मोहिउद्दीनपुर के चार गांव की 294.6813 हेक्टेयर जमीन पर मेडा प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का निर्माण कर रहा है। इस टाउनशिप के तहत पहले फेज में छज्जूपुर में 30.09 हेक्टेयर और मोहिउद्दीनपुर में 111.79 हेक्टेयर जमीन पर निर्माण होगा। इन दोनों गांवों की कुल 112 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण पर 1007.34 करोड़ रुपये का खर्च किए जाएंगे। मेडा की प्लानिंग के मुताबिक आईटी जोन में भी 50 हजार दफ्तर खोले जाएंगे। इसके साथ ही 41,575 आवास बनाए जाएंगे।
जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही स्मार्ट सिटी की तर्ज पर इस नई टाउनशिप का निर्माण शुरू किया जाएगा। जोकि एक नए और बदले हुए स्मार्ट मेरठ की पहचान के तौर पर विकसित होगी। – राजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता, आवास विकास