– मेडा ने कार्रवाई करते हुए तीसरे तल पर लगाई सील
– स्वास्थ्य विभाग तथा मेडा अधिकारियों की मिली भगत हो रही उजागर
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को प्राधिकरण प्रवर्तन खंड डी 3 क्षेत्र के जेल चुंगी चौराहे के निकट मुख्य मार्ग पर ही स्थित बिना पार्किंग मानचित्र के विपरीत निर्माणधीन एक अस्पताल की तीस- री मंजिल पर चल रहे अवैध निर्माण को प्रभारी अधिकारी श्री अर्पित यादव की मौजूदगी में सील कर दिया है।
सूत्र बताते हैं कि इस अस्पताल का मानचित्र आवासीय में स्वीकृत है, लेकिन आवासीय में मानचित्र होने के बावजूद नियम विरुद्ध अस्पताल का निर्माण कर दिया गया। यही नहीं इस अस्पताल में पार्किंग तक की व्यवस्था नहीं की गई है। मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने इस मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए सील लगाने के निर्देश दिए। जिस पर अस्पताल के निर्माणधीन भाग को सील कर दिया है। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माण करने। वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग ने कैसे दी स्वीकृति
इस अवैध अस्पताल को लेकर सवाल यह उठ रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने आवासीय में मानचित्र स्वीकृत होने के बाद भी अस्पताल का संचालन करने के लिए अनुमति किस आधार पर दी है। जबकि इस अस्पताल के पास अग्निशमन आदि विभाग से भी कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है। इसके बावजूद अस्पताल का आवासीय मानचित्र में संचालन होना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।
और भी अस्पताल हैं इस दायरे में
शहर में बहुत से अस्पताल इस तरह संचालित हो रहे हैं जिनका या तो मानचित्र नहीं है या फिर आवासीय में पास है अथवा मानचित्र के विपरीत निर्माण संचालन किया जा रहा है। ऐसे अस्पतालों की संख्या भी एक बड़ी बताई जाती है जिनके पास पार्किंग तक नहीं है और शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग तथा मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी तथा इंजीनियर कार्यवाही करने से आखिर क्यों बचते हैं । जिसके चलते सरकार को भी करोडो रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है ।