Wednesday, April 16, 2025
HomeCRIME NEWSहोशियार सिंह की हत्या मामले में कमिश्नरी पर प्रदर्शन

होशियार सिंह की हत्या मामले में कमिश्नरी पर प्रदर्शन

– थाना भावनपुर, चौकी प्रभारी के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
शारदा रिपोर्टर


मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र की जयभीम नगर चौकी में होशियार सिंह की हत्या मामले में स्थानीय लोगों ने कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। काफी संख्या में जयभीम नगर के लोग कमिश्नरी पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन किया। साथ ही भावनपुर थाना प्रभारी, जयभीम नगर चौकी प्रभारी के खिलाफ मुदार्बाद के नारे लगाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो ये नारे लगाए।

प्रदर्शन करने आए श्यामवीर सिंह ने कहा कि हमारे होशियार सिंह को कुछ बदमाशों और उच्च लोगों ने हत्या कर दी। वो लोग उससे शराब पीने के लिए 200 रुपए मांग रहे थे। होशियार सिंह ने वो 200 रुपए देने से इंकार कर दिया। तो उन 6 लोगों ने मिलकर होशियार सिंह को इतना मारापीटा बहुत ज्यादा। इसमें इलाज के दौरान होशियार सिंह ने दम तोड़ दिया।

कहा कि थाना भावनपुर ने 9 तारीख को कंप्लेट होने के बाद 18 तारीख को मुकदमा लिखा। जो गंभीर अपराध है। गरीब आदमी की बात को थाना सुनता नहीं है। हम चाहते हैं कि होशियार सिंह के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। आरोपियों को फांसी की सजा मिले।

पूरे मामले में थाना और चौकी प्रभारी ने जिस तरह लापरवाही बरती वो पूरी लापरवाही है। जानलेवा हमले की तहरीर पर अस्पताल में तड़पते घायल की शिकायत पर पुलिसकर्मियों ने 9 दिन बाद मारपीट का मुकदमा लिख दिया। जबकि इलाज के दौरान 27 तारीख को होशियार सिंह की मौत हो गई। एसएसपी ने जब पूरे मामले पर संज्ञान नहीं लिया तो स्वयं डीआईजी ने थाना इंचार्ज और चौकी प्रभारी की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए।

डीआईजी ने दिए जांच के आदेश

डीआइजी मान रहे हैं कि इस प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज करने में भी पुलिस को नौ दिन का समय लग गया है। उसके बाद भी पुलिस ने पीड़ित की मौत का इंतजार किया। तब मुकदमा हत्या में तरमीम करने के बाद तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अभी भी इस हत्याकांड के आरोपित फरार चल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments