Home Trending लेबनान पर भीषण हमला, हिजबुल्ला कमांडर की मौत

लेबनान पर भीषण हमला, हिजबुल्ला कमांडर की मौत

0

नई दिल्ली। हमास से युद्ध में उलझे इजरायल ने लेबनान में ऐसी भीषण तबाही मचाई जिसने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। हिजबुल्ला के कमांडरों को एक एक कर ढेर करते इजरायल ने अब उसके कमांडर चीफ हसन नसरुल्ला को टारगेट कर साफ कर दिया है कि युद्ध विराम करने की न तो कोई नौबत है और न ही उसकी कोई नीयत।

इजरायल ने साउथ बेरूत पर इजरायल ने दर्जनों बम बरसाए हैं। हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 91 अन्य लोग घायल हो गए। फ्रांस ने तुरंत हमला रोकने की अपील भी की है। भारी हमलों के बाद नसरल्लाह की मौत को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि वो उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे। लेबनानी आतंकवादी समूह ने कोई बयान नहीं दिया है।

 

इजराइल ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उसने नसरल्लाह पर हमला करने का प्रयास किया था या नहीं, हालांकि, एक वरिष्ठ इजराइली अधिकारी के अनुसार, हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडरों को निशाना बनाया गया था। ईरान की आॅफिशियल न्यूज एजेंसी की बात करें तो उन्होंने कहा कि नसरल्लाह सेफ जगह पर हैं। हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया था कि नसरल्लाह जिंदा है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार शाम को सब्बाथ के खत्म होने तक इंतजार करने के बजाय अचानक संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा को बीच में ही रोक दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here