नई दिल्ली। हमास से युद्ध में उलझे इजरायल ने लेबनान में ऐसी भीषण तबाही मचाई जिसने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है। हिजबुल्ला के कमांडरों को एक एक कर ढेर करते इजरायल ने अब उसके कमांडर चीफ हसन नसरुल्ला को टारगेट कर साफ कर दिया है कि युद्ध विराम करने की न तो कोई नौबत है और न ही उसकी कोई नीयत।
इजरायल ने साउथ बेरूत पर इजरायल ने दर्जनों बम बरसाए हैं। हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 91 अन्य लोग घायल हो गए। फ्रांस ने तुरंत हमला रोकने की अपील भी की है। भारी हमलों के बाद नसरल्लाह की मौत को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि वो उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे। लेबनानी आतंकवादी समूह ने कोई बयान नहीं दिया है।