शारदा रिपोर्टर मेरठ। विगत वर्षों की भांति, इस वर्ष भी भारतीय वैश्य संगम की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया बुखार से बचाव के लिए होम्योपैथिक ड्रॉप्स पिलाने का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर, डी ब्लॉक शास्त्री नगर में किया गया।
इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर स्कूल के बच्चों को ड्रॉप पिला कर आरंभ किया।
इस दौरान कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि, स्वस्थ शरीर में ही सशक्त विचार और मजबूत देश की नींव छिपी होती है। जैसे आप बीमारियों से बचाव के लिए दवा ले रहे हैं, वैसे ही अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी भी जीवन की दवा हैं।
संयोजक राघव गर्ग के नेतृत्व में बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर, कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर, मनोहारी देवी सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर, मां कौशल्या देवी सरस्वती शिशु मंदिर गांधीनगर, नंदलाल सेकड़ी सरस्वती शिशु मंदिर रामनगर, सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं को निशुल्क होम्योपैथिक ड्रॉप्स पिलाई गईं। कुल दस हजार से अधिक बच्चों को ड्रॉप का सेवन कराया गया।
इस अवसर पर संस्था के सदस्यों मुकेश मित्तल, विपुल सिंघल, अशोक अग्रवाल, डॉ विशाल जैन, आशीष अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, राघव गर्ग, आशीष माहेश्वरी आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया।