Home देश BJP के स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई,...

BJP के स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई, कही यह बड़ी बात

0

नई दिल्ली: BJP आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बधाई दी। वही इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी और पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सैल्यूट पेश किया।

 

 

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा “सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की अनंत शुभकामनाएँ।

अमित शाह ने आगे लिखा “बीजेपी को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने की यात्रा में अपना जीवन समर्पित करने वाले असंख्य कार्यकर्ताओं का वंदन करता हूँ। संगठन के प्रति अटूट समर्पण, कार्य के प्रति निष्ठा व राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ दिन-रात लगनशील कार्यकर्ताओं ने भाजपा को करोड़ों देशवासियों की आशा और आकांक्षा का सशक्त माध्यम बनाया है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा गरीब कल्याण, सांस्कृतिक विरासतों के पुनर्निर्माण व महिलाओं के सम्मान का पर्याय बनकर विकसित भारत के निर्माण में सहयोग दे रही है।”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी दी बधाई

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर साझा पोस्ट में लिखा कि ‘भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को सादर नमन, जिन्होंने अपने त्याग, समर्पण और मेहनत से संगठन को राष्ट्रव्यापी विस्तार प्रदान किया। सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता विकसित भारत निर्माण का संकल्प लेकर विजय पथ पर अग्रसर हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here