औघड़नाथ मंदिर में खेली गई फूलों की होली
शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रीमियम क्लब आफ मेरठ द्वारा होली महोत्सव की पावन बेला में औघड़नाथ मंदिर में राधा कृष्ण विग्रह के समक्ष छप्पन भोग लगाया गया।
RELATED ARTICLES
क्लब सदस्यो द्वारा फूलों की होली खेली गयी व क्लब सदस्यो द्वारा पूनम गांधी द्वारा कृष्ण की भूमिका किरदार रचकर सुंदर होली रास खेला गया। प्रीमियम क्लब की डिजिटल टीम द्वारा अत्याधुनिक वी आर तकनीक द्वारा वृंदावन की होली भक्तों को दिखाई गयी। अंत मे भोग आरती के पश्चात सभी सदस्यो ने प्रसाद का आनंद लिया।