गाजियाबाद। हिंदू रक्षा दल ने सोमवार को तलवारों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता धारदार हथियारों की स्टॉल सजाकर बैठे थे। उन्होंने आमजनों को तलवार दिए। बाद में कई घरों में भी जाकर बांटे। लोगों से कहा- जिहादियों से सुरक्षा के लिए इसे अपने घर में रखें। अगर कोई बहन या बेटी पर बुरी नजर डाले तो इसका प्रयोग करें।

कार्यकतार्ओं ने बंगलादेश में दीपू दास समेत अन्य हिंदुओं की हत्या का हवाला दिया। कहा- यहां भी उसी मानसिकता के जिहादी घूम रहे हैं। उनसे अपनी सुरक्षा के लिए हर घर में इस तरह का हथियार होना चाहिए। सूचना मिलने के बाद तीन थानों की पुलिस हरकत में आई। अफसर टीम के साथ पहुंचे तो मौके पर भगदड़ मच गई। 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सेवन क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट के तहत 16 नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ ऋकफ दर्ज की है। पूरा मामला शालीमार गार्डन क्षेत्र का है।
हिंदू रक्षा दल ने हथियार बांटने के लिए शालीमार गार्डेन में स्टॉल लगाया। स्टॉल पर तलवार, फरसा, गड़ासा सहित कई धारदार हथियारों रखा गया। कार्यकतार्ओं ने लोगों को न सिर्फ तलवार बांटे, बल्कि उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका भी सुझाया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी लगातार नारेबाजी करते रहे।
यह पूरा कार्यक्रम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में हुआ। हालांकि पिंकी चौधरी मौके पर नहीं थे। उनके अनुसार, उत्तर प्रदेश या भारत के अन्य हिस्सों में किसी तरह का तनावपूर्ण माहौल नहीं है, फिर भी लोगों को आत्म-सुरक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए।
सूचना मिलते ही एसीपी शालीमार गार्डन, एसीपी साहिबाबाद, थानेदार लिंक रोड, शालीमार गार्डन और टीला मोड़ पुलिस बल के साथ के साथ मौके पहुंच गए। पुलिस की गाड़ियां देख वहां भगदड़ मच गई।
मौके से कई कार्यकर्ता भागने में सफल रहे, जबकि पुलिस ने भागते हुए कुछ कार्यकतार्ओं को मौके पर ही पकड़ लिया। मौके से पुलिस को बड़ी संख्या में तलवारें बरामद हुई हैं।
250 घरों में तलवार पहुंचाया
पिंकी चौधरी ने कहा कि बंगलादेश में पागलों का झुंड हिंदुओं को मार रहा है। ऐसी स्थित यहां नहीं हो, इसलिए सरकार हर हिंदू को शस्त्र रखने का लाइसेंस जारी करे। वह नहीं दे रहे हैं, इसलिए हम लोग अपनी ओर से हिंदू परिवारों को आत्मरक्षा के लिए तलवार बांट रहे हैं। इसी के तहत आज 250 तलवार बांटा गया है। आगे भी संगठन की हर शाखा में तलवार बांटने का काम होता रहेगा। इन जिहादियों से डरना नहीं है।
जिम की तरह शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग देंगे
प्रदेश संगठन मंत्री अमित प्रजापति ने कहा कि ये साधारण सा मैसेज है, हम हिंदुओं से कह रहे हैं, अपने घरों में शस्त्र रखो। इसको चलाना सीखो। जिस तरह की स्थिति बंगलादेश में हो रही है, उससे हिंदू डरा हुआ है। इसलिए ऐसी स्थिति से निपटने के लिए घरों में तलवार होनी चाहिए। आपकी मदद के लिए सरकार और संगठन बाद में आएगा, पहले आपको शस्त्र चलाना होगा। हमलोग शस्त्र चलाने की ट्रेनिंग भी देंगे। जैसे जिम चलते हैं, वैसे ही शस्त्र चलाना सिखाएंगे।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
एसपी अतुल सिंह ने बताया कि पुलिस ने 16 नामजद और 25-30 अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में संगठन अध्यक्ष पिंकी चौधरी का नाम है। वह फरार है। अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

