शारदा रिपोर्टर मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार सुमनेश शर्मा ‘सुमन’ और शिक्षाविद् डॉ. शुभम त्यागी ने अपनी सशक्त कविताओं व उद्बोधनों के माध्यम से हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदी केवल भाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, अस्मिता और राष्ट्रीय एकता की आत्मा है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर हिंदी भाषा के महत्व को जीवंत किया। दर्शकों ने छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता की भरपूर सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं मानविकी विभाग की डीन डॉ. सुमन बालियान ने की। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि हिंदी भाषा को नई पीढ़ी से जोड़ने का संकल्प है।
महावीर विश्वविद्यालय निरंतर ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों में भारतीय संस्कृति, भाषा और परंपरा के प्रति सम्मान की भावना जगाता रहता है।

