Saturday, October 11, 2025
HomeHealth newsमेरठ मेडिकल अस्पताल में हेपेटाइटिस वायरल लोड जांच हुई बंद, पढ़िए पूरी...

मेरठ मेडिकल अस्पताल में हेपेटाइटिस वायरल लोड जांच हुई बंद, पढ़िए पूरी खबर…

– प्रबंधन बोला किट न होने के कारण हुई समस्या, मांग भेजी, कब आएगी बताना मुश्किल।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में हेपेटाइटिस की वायरल लोड जांच पिछले कई दिनों से बंद है। अस्पताल में जांच के लिए जरूरी किट उपलब्ध नहीं हैं। जिसके चलते मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

मेडिकल अस्पताल में इलाज और जांच के लिए आसपास के जिले—बिजनौर, बागपत,हापुड़ और मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में मरीज वायरल लोड टेस्ट कराने मेरठ आते हैं। इसी के साथ साथ इन जगहों से मरीजों की कुछ जांचों के सैंपल भी मेरठ आते हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें लौटना पड़ रहा है।

अस्पताल के एसआईसी डॉ धीरज राज बालियान ने बताया कि वायरल लोड जांच बंद होने का कारण केवल किट का न होना है। हमने पहले ही आवश्यक किटों की डिमांड भेज दी है। उम्मीद है कि सप्लाई जल्द ही मिल जाएगी। जैसे ही किट उपलब्ध होंगी, जांच सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी भी कहा कि अस्पताल प्रबंधन मरीजों को अनावश्यक परेशान नहीं करना चाहता। जांच शुरू होते ही लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाया जाएगा। तब तक मरीजों को अन्य विकल्पों की जानकारी दी जा रही है।

वायरल लोड टेस्ट हेपेटाइटिस के इलाज की दिशा तय करने में अहम माना जाता है। जांच सेवा ठप होने से कई मरीज निजी लैब्स पर निर्भर हो रहे हैं, जहां जांच महंगी है। इसके साथ ही सबसे बड़ी समस्या ये है कि सरकारी अस्पताल निजी लैब के रिजल्ट को स्वीकार नहीं करते हैं। जिसके चलते मरीज और ज्यादा परेशानी झेलते हैं। ऐसे में मरीज जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments