– चारबाग के बाहर भी भरा, गाड़ियां फंसी, साइकिल बहीं।
लखनऊ। सुबह हुई झमाझम बारिश से शहर में आफत सी आ गई है। लगभग 1 घंटे की तेज बारिश से मरीन ड्राइव, रिवर फ्रंट और शहर की बाहरी सड़कों पर घुटने से ऊपर पानी भर गया। लोगों की गाड़ियां पानी के बीच आते ही बंद हो गईं जिन्हें धक्का देकर बाहर निकालना पड़ रहा है।
चारबाग स्टेशन के बाहर सड़क पर जलभराव है। पुराना किला इलाके के करीब 200 घरों में नाले का गंदा पानी भर गया है। महावीरपुरी में नाला इतना तेज ओवरफ्लो हुआ कि 3 साइकिल बह गईं। लोगों ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि जहां नगर आयुक्त और मेयर ने निरीक्षण किया वहां भी घरों के अंदर घुटने बराबर पानी भर गया है। और बारिश होगी तो शहर की क्या दशा होगी।
लगातार दूसरे दिन बरसात होने से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच 40 किलोमीटर तक प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है।