- स्मॉग का कहर, 11 बजे तक नहीं दिखा सूरज।
- एक्यूआई स्तर 303 तक पहुंचा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को सुबह 11 बजे तक सूरज नहीं दिखा और एयर क्वालिटी इंडेक्स 303 दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के बाद ही राहत मिलने की संभावना है।
दीपावली के बाद मेरठ में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार की सुबह भी घना स्मॉग छाया रहा, जिससे 11 बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए। आसमान में धुंध की लगातार परत छायी हुई है। दिवाली के बाद से लगातार प्रदूषण का स्तर स्थिर बना हुआ है। जिससे लोगों की सांसों पर भी संकट गहराने लगा है।
सुबह 11 बजे मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 303 दर्ज किया गया। वहीं जयभीम नगर का अदक 326 रहा, जो लाल श्रेणी में बेहद खराब स्तर माना जाता है। प्रदूषण बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी है। हवा की रफ्तार कम होने और नमी ज्यादा रहने से स्मॉग जमीन के करीब ठहरा हुआ है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल प्रदूषण में राहत के आसार नहीं हैं। बारिश होने पर ही हवा की गुणवत्ता में सुधार संभव है।

