- पैथोलॉजी विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मेरठ। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज दिनांक 22 सितंबर 2023 को पैथोलॉजी विभाग द्वारा सी एम ई के तहत CME in Hematology का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता डॉक्टर ज्योति मदान, प्रोफेसर एवम विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग, नोएडा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने preanalytical variables in Hematology and CBC interpretation पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉक्टर आर सी गुप्ता, सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर श्याम सुन्दर लाल, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉक्टर प्रीति सिंह एवम अतिथि वक्ता डॉक्टर ज्योत्सना मदान द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर आर सी गुप्ता ने पैथोलॉजी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि अस्पताल परिसर में मरीजों की सुविधा के लिए जल्द ही साइटोलॉजी लैब विभाग से स्थानांतरित की जा रही है, साथ ही इमरजेंसी ब्लॉक में अतिआवश्यक जांच करने हेतु emergency lab शुरू की जा रही है। उन्होंने आज के समय में NABL एवम NABH accreditation की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज इस दिशा में प्रयास शुरू करेगा।
मुख्य वक्ता डॉक्टर मदान ने मरीज की सही रक्त रिपोर्ट हो इसके लिए मरीज का रक्त नमूना लेने में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए विषय पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही रक्त जांच को सही प्रकार से समझने के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, सीनियर एवं जूनियर रेसीडेंड, टेक्निकल स्टाफ एवम छात्र उपस्थित रहे।