मेरठ: सर्जरी विभाग ने बच्चे के आंत में से 28 कीड़े (एस्कैरिस) निकाल कर आँत के अवरोध को किया ठीक

Share post:

Date:


मेरठ। सर्जरी विभाग ने बच्चे के आंत में से 28 कीड़े (एस्कैरिस) निकाल कर आँत के अवरोध को ठीक किया।

 

मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि मेरठ निवासी 5 साल का बालक पिछले कुछदिन से पेट दर्द, उल्टी और पेट फूलने से परेशान था। मरीज के परिजनों ने मेडिकल कॉलेज मेरठ के आपातकालीन विभाग में डा संदीप मालयान सहायक आचार्य सर्जरी विभाग से सलाह ली।

 

डा संदीप मालयान ने बताया कि मरीज की जांच कराई गई जिससे पता चला की मरीज को आँत अवरोध है जिसे मेडिकल की भाषा में इंटेस्टाइनल ओब्सट्रक्शन कहते हैं। आँत अवरोध का कारण आंत में कीड़े थे। डा संदीप ने आपरेशन की सलाह दी मरीज के परिजनों ने स्वीकृति दी। *सर्जन डा संदीप मालयान, डा शीतल, डा तरुण, एनस्थेसियोलाजी के डा विपिन धामा, डा झेलम एवम उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन कर आंत से सभी कीड़े निकाल दिए। मरीज अब पहले से बेहतर स्थित मे है और अभी भी सर्जरी विभाग में भर्ती है। जल्द ही मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जायेगा तब छुट्टी कर दी जाएगी।

 

प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने सर्जन डा संदीप मालयान, डा शीतल, डा तरुण, एनस्थेसियोलाजी के डा विपिन धामा, डा झेलम एवम उनकी पुरी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/meerut-transcranial-doppler-test-started-in-neurology-department-of-medical-college/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related