– यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान नहीं मिल सकेगा चिकित्सकीय अवकाश
मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से बचना शिक्षकों के लिए अब आसान नहीं होगा। चिकित्सीय अवकाश लेने पर शिक्षकों को मेडिकल रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय में जमा करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य विभाग से उनके अस्वस्थता की पुष्टि कराई जाएगी।
आदेश के अनुसार परीक्षा आरंभ होने से पूर्व जो प्रधानाचार्य और शिक्षक चिकित्सकीय अवकाश के लिए आवेदन करें। उनकी अस्वस्थता की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कराई जाए। चिकित्सा आवेदन पत्र को प्रति हस्ताक्षरित कराने के लिए भेजा जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र के आधार पर ही चिकित्सीय अवकाश दिया जाएगा।
डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा के समय शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को दिए जाने वाले चिकित्सकीय अवकाश के संबंध में आदेश जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देश के आधार पर ही अवकाश प्रदान किया जाएगा।