Home Education News चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किया गया हवन पूजन

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किया गया हवन पूजन

0
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किया गया हवन पूजन

शारदा रिपोर्टर नई दिल्ली। भारत रत्न, स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में सोमवार को सुबह चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय परिसर में लगी अन्य महापुरुषों की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया।

तत्पश्चात विधि विधान से हवन किया गया चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने अपना पूरा जीवन ईमानदारी से बिताया उन्होंने किसने की भलाई के लिए हमेशा अपनी पूरी ताकत से काम किया उनकी जयंती पर हम सभी संकल्प ले की पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे छात्रों की भलाई के लिए कार्य करेंगे।

शोध छात्रों को गुणवत्ता परक शोध कराएंगे। इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, समन्वयक प्रोफेसर केके शर्मा, प्रोफेसर अनिल मलिक, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर संजीव शर्मा डॉक्टर दुष्यंत चौहान डॉ विवेक त्यागी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर नीरज सिंहल, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता इंजीनियर प्रवीण पवार इंजीनियर विकास त्यागी इंजीनियर मनीष मिश्रा इंजीनियर मनोज कुमार डॉक्टर ओमपाल शास्त्री आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here