Wednesday, April 16, 2025
HomeAccident NewsHathras accident: सड़क हादसे में नौसेना जवान समेत तीन की मौत, मचा...

Hathras accident: सड़क हादसे में नौसेना जवान समेत तीन की मौत, मचा कोहराम

  • एक्सीडेंट में नौसेना जवान समेत तीन की मौत
  • ईको कार ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मारी, मरने वालों में दो सगे भाई।

हाथरस। आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव महौं के पास एक ईको कार ने पहले एक बाइक और फिर स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है।

हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विशाखापट्टनम में तैनात नौसेना जवान सुमित (22) और उसके भाई अमित (24) पुत्र नारायण हरि के रूप में हुई। दोनों भाई अपनी ननिहाल जलेसर के गांव चिरगांव से अपने गांव मुरसान कोतवाली क्षेत्र के पदू जा रहे थे।

स्कूटी पर सवार शिव कॉलोनी सिकंद्राराऊ निवासी योगेश कुमार (55) की भी मौत हो गई। उनके साथ स्कूटी पर सवार उनका बेटा निमेष गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे में एक अन्य व्यक्ति मदनपुर थाना नारखी, फिरोजाबाद निवासी विजय भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

दोनों घायलों को अलीगढ़ के अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब अलीगढ़ से फिरोजाबाद जा रही ईको कार ने जलेसर रोड पर यह हादसा किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments