Thursday, July 31, 2025
HomeAccident NewsHathras accident: कांवड़ियों की बाइक नीलगाय से टकराई, तीन घायल, सोमवार सुबह...

Hathras accident: कांवड़ियों की बाइक नीलगाय से टकराई, तीन घायल, सोमवार सुबह हुआ हादसा

दो गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर।

हाथरस। सावन के सोमवार को तीन कांवड़िया दो बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। उनकी दोनों बाइक नीलगाय से टकरा गईं। टक्कर से तीनों कांवड़िया घायल हो गए। दो कांवड़ियाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जुलाई की सुबह छह बजे के लगभग रामघाट से डाक कांवड़ लेकर आ रहे कावड़ियों का जत्था जैसे ही आगरा-अलीगढ़ हाईवे स्थित हनुमान चौकी के निकट नगर वन के पास पहुंचा, वैसे ही एक नीलगाय झाड़ियों से निकलकर हाईवे की तरफ दौड़ी। जिससे कांवड़ियों की बाइक नीलगाय से टकरा गई।

हादसे में सादाबाद निवासी 19 वर्षीय रोबिन, 17 वर्षीय हेमंत एवं 19 वर्षीय हेमंत पुत्र विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के साथियों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। सूचना पाकर डायल 112 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल कांवड़ियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा भी सामुदायिक केंद्र पहुंच गए। जहां पर डॉक्टर पंकज एवं फार्मासिस्ट अनिल जायसवाल ने घायलों का उपचार किया। दो कांवड़िया रॉबिन एवं हेमंत की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हाथरस के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments