शारदा रिपोर्टर हस्तिनापुर। नगर के मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह अभियान नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर और अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया।
लंबे समय से मुख्य सड़क पर सड़क के किनारे धोखे रखे हुए थे जिससे अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नगर पंचायत की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से सड़क किनारे अवैध रूप से रखे गए , अस्थायी निर्माण हटवाए। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी रखा।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को पूर्व में कई बार चेतावनी और नोटिस दिए गए थे, इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिससे मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर जुमार्ना और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।