Home Education News हस्तिनापुर डिग्री कॉलेज का नाम सरोज देवी हुआ

हस्तिनापुर डिग्री कॉलेज का नाम सरोज देवी हुआ

0
कॉलेज

– जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक की मां के नाम पर बदला गया कॉलेज का नाम


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 52 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। जबकि सीसीएस से संबद्धित कई कॉलेजों का नाम परिवर्तन किया गया। जिनमें यूपी सरकार के जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक की मां के नाम पर हस्तिनापुर डिग्री कॉलेज का नाम करने पर सहमति बनी।

सीसीएस में आयोजित कार्य परिषद् की बैठक में जयपुरिया इंस्टीटयूट शक्तिखंड-4 इंद्रापुरम गाजियाबाद में स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत बीबीए, बीसीए, बीएससी (बॉयोटैक्नोलॉजी), बीएससी आॅनर्स (बॉयोटैक्नोलॉजी) की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार मुलतानीमल मोदी कॉलेज मोदीनगर गाजियाबाद में स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत बीपीईएस की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

मंगलमय इंस्टीटयूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलॉजी नॉलेज पॉर्क द्वितीय ग्रेटर नोएडा में स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत बीएड पाठयक्रम की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागों में शिक्षण सहायक पदों पर विभिन्न तिथियों में हुए साक्षात्कारों को लेकर गठित चयन समिति की संस्तुतियों के अनुसार बंद लिफाफे खोले गए। इनमे होम सााइंस के लिए डॉक्टर श्वेता शर्मा, तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के लिए डॉक्टर दीपिका वर्मा, सीड साइंस डॉक्टर अमरदीप सिंह, भूगोल डॉक्टर शैली चौधरी, फाइन आॅर्ट डॉक्टर रीता सिंह जबकि सांख्यिकी विभाग में सहयुक्त आचार्य पर डॉक्टर कपिल कुमार का चयन किया गया।

वहीं राजेश त्यागी और दिनेश त्यागी पुत्र डॉक्टर आरसी त्यागी ने अपने मकान को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को निशुल्क देने की इच्छा व्यक्त की थी जिसको कार्य परिषद ने स्वीकृति प्रदान की। उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्रांक राजकीय महाविद्यालय जेवर का नाम परिवर्तित करते हुए शांति देवी राजकीय महाविद्यालय जेवर गौतमबुद्ध नगर किए जाने के संबंध में प्राप्त हुआ जिसे कार्य परिषद ने स्वीकृति प्रदान की। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय हस्तिनापुर का नाम दिनेश खटीक जल शक्ति मंत्री की माता के नाम स्वर्गीय सरोज देवी किए जाने के संबंध में प्राप्त हुआ जिसे कार्य परिषद ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here