– बाइक ट्रक में फंसकर 200 मीटर तक घिसट गई, दिवाली पर लखनऊ से आ रहे थे
हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेगमगंज के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उल्टी दिशा से आकर बाइक सवारों को टक्कर मार दी। मृतकों में सगी बहनें भी शामिल हैं।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक में फंसकर लगभग 200 मीटर तक घिसटती चली गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से ट्रक चालक को पकड़ लिया। मृतकों की पहचान करन (36) पुत्र बृजमोहन निवासी पालराई, थाना कासिमपुर, तथा काजल (11) और अंशिका (16) पुत्री प्रदीप कुमार निवासी गुलरिया, थाना बेहटा मुजावर, उन्नाव के रूप में हुई है। प्रदीप कुमार लखनऊ न्यायालय में लिपिक हैं और दिवाली की छुट्टी पर परिवार के साथ गांव लौट रहे थे।
वे दो वाहनों से यात्रा कर रहे थे। एक बाइक पर करन, काजल और अंशिका सवार थे, जबकि प्रदीप कुमार अपनी स्कूटी पर पत्नी माया देवी, पुत्र अंश देव (5) और पुत्री कुमकुम (8) के साथ पीछे चल रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।