– ब्रजघाट पर मिली बाइक।
हापुड़। गजरौला में रहने वाले वेंकेटेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आकाश भारद्वाज शुक्रवार सुबह से लापता हैं। देर रात को उनकी बाइक गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर गंगा किनारे लावारिस हालत में मिली है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं।

जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के भौइच गांव निवासी आकाश भारद्वाज वर्तमान में अमरोहा के गजरौला की मानसरोवर कॉलोनी में रहते हैं। शुक्रवार सुबह वह अपने घर से निकले थे। दोपहर में परिजनों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद मिला।
काफी देर तक संपर्क न होने पर परिजनों ने गजरौला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकाश के मोबाइल की अंतिम लोकेशन तीर्थ नगरी ब्रजघाट ट्रेस की। इसके बाद गजरौला और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू की। शुक्रवार देर रात को आकाश भारद्वाज की बाइक गंगा तट के पास खड़ी मिली। हालांकि, प्रोफेसर आकाश भारद्वाज का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।




