– एसडीएम को पत्र भेजा।
हापुड़। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने धौलाना क्षेत्र में निमार्णाधीन पांच फैक्टरियों पर कुल ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई वायु प्रदूषण फैलाने के आरोप में की गई है, जिसमें प्रत्येक फैक्ट्री पर 50-50 हजार रुपए का दंड लगाया गया है। जिले में वायु प्रदूषण के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का तीसरा चरण लागू होने के बाद यह पहला मामला है जब प्रदूषण फैलाने वालों पर जुमार्ना लगाया गया है। जुमार्ना राशि वसूलने के लिए एसडीएम धौलाना मनोज कुमार को पत्र भेजा गया है।
जिन फैक्टरियों पर जुमार्ना लगाया गया है, उनमें एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्याम टेक्सटाइल सेंटर, एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र के श्री सलमान मलिक, हसनपुर लोढा स्थित मैसर्स वीके एसोसिएट्स, देहरा औद्योगिक क्षेत्र के श्री कर्मवीर सिंह और देहरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसर्स मीनाक्षी एसोसिएट्स शामिल हैं। इन सभी पर खुले में निर्माण सामग्री रखने के कारण कार्रवाई की गई है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि टीम ने औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान खुले में निर्माण सामग्री पाई गई, जिसके चलते पांचों फैक्टरियों के संचालकों पर 50-50 हजार रुपए का जुमार्ना लगाया गया है।


