– बैंक के खाते से दो ट्रांजैक्शन करा उड़ाए 99 हजार रुपए।
हापुड़। साइबर अपराधियों ने पुलिस लाइन की परिवहन शाखा में तैनात एक कर्मी को निशाना बनाया है। पीड़ित योगेंद्र कुमार के बैंक आॅफ बड़ौदा खाते से 18 अगस्त को दो अलग-अलग ट्रांजैक्शन में 99 हजार रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित योगेंद्र कुमार को सबसे पहले 50 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। इसके तुरंत बाद 49 हजार रुपए की दूसरी ट्रांजैक्शन हो गई। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने खुद कोई लेनदेन नहीं किया था। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी नजीर खान ने बताया कि मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश के साथ पीड़ित की राशि वापस दिलाने की कोशिश कर रही है।
उधर यह घटना बताती है कि साइबर अपराधी अब पुलिस कर्मियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ठग अक्सर फिशिंग, फर्जी लिंक, ओटीपी चोरी जैसे तरीकों से वारदात को अंजाम देते हैं। इस मामले में अपनाई गई तकनीक की जांच की जा रही है।