शारदा रिपोर्टर मेरठ। बागेश्वर धाम सरकार की पांच दिवसीय हनुमंत कथा की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। गुरुवार को जागृति विहार एक्सटेंशन में कथास्थल पर भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रयागराज से लाए गए महाकुंभ के अमृतजल से कथास्थल का भूमिपूजन विधिविधान से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल समेत कई लोग शामिल हुए।
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 25 से 29 मार्च तक हनुमंत कथा का वाचन करेंगे। आयोजन स्थल पर जर्मन हैंगर से विशाल पंडाल तैयार किया गया है। सनातन कथा समिति के मुख्य संयोजक नीरज मित्तल के अनुसार, देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। कथा स्थल पर 18 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। सुरक्षा के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पांच पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। चिकित्सा सुविधाओं के लिए 24 घंटे का विशेष शिविर और एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। अग्नि सुरक्षा के लिए तीन फायर ट्रक और 15 फायर मार्शल तैनात किए जाएंगे।
कथा के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के आने की संभावना है। भूमिभूजन कार्यक्रम में मुख्य आयोजक नीरज मित्तल ने महाकुंभ प्रयागराज के पवित्र गंगा जल से भूमिपूजन किया
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के छात्र नेता विनीत चपराना बीते दिनों प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र कार्यों के लिए जल लेकर आए थे अब उन्होंने 25 मार्च से प्रारंभ होने वाली बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा के लिए कथा संयोजक नीरज मित्तल को भूमि पूजन समारोह के दौरान प्रयागराज महाकुंभ से लाया गया जल सौंपा ।