Wednesday, July 16, 2025
HomeEducation Newsभारत की समृद्ध विरासत है हथकरघा: सांसद

भारत की समृद्ध विरासत है हथकरघा: सांसद

  • हथकरघा के क्षेत्र में में 70% में बुनकर महिलाएं हैं।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त हथकरघा कार्यालय के दिशा निर्देशन में 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ हथकरघा कार्यशाला एवं हथकरघा प्रदर्शनी से हुआ। बुनकर सेवा केंद्र मेरठ एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हथकरघा समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि, लक्ष्मीकांत वाजपेई एवं प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, उन्होंने कहा कि हथकरघा हमारी समृद्ध विरासत है और विरासत को समृद्ध करने और आगे बढ़ने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समस्त भारत में किया जा रहा है अनेक प्रकार की सरकारी योजनाएं बुनकरों तथा हथकरघा कारीगरों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उनको प्रोत्साहित करने की दिशा में चलाई गई है। युवाओं को भी हथकरघा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग और सहायता दी जा रही है युवाओं को अपनी विरासत और परंपरा को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि हथकरघा का क्षेत्र हमारे देश की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और हमारे देश की ग्रामीण और अर्ध ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत है यह एक ऐसा क्षेत्र भी है जो महिला सशक्तिकरण को प्रत्यक्ष रूप से संबोधित करता है क्योंकि सभी बुनकरों और संबंध श्रमिकों में 70% से अधिक महिलाएं हैं। तपन शर्मा, उपनिदेशक बुनकर सेवा केंद्र ने 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि सभी आयोजन पूर्णतया हथकरघा और बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दिशा में आयोजित किए जाएंगे जो गाजियाबाद मेरठ बड़ौत आदि जिलों में क्रमवार विभिन्न जिलो में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन ललित कला विभाग द्वारा किया गया।

विभाग की समन्वयक प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के प्रोत्साहन और दिशा निर्देशन में बुनकर सेवा केंद्र मेरठ एवं ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा हथकरघा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं पर मिलकर काम किया जाएगा। इस दिशा में दोनों संस्थान समझौता ज्ञापन करने जा रहा है। बुनकर सेवा केंद्र के प्रशिक्षकों द्वारा महिलाओं व विद्यार्थियों को ब्लॉक प्रिंटिंग तथा टाई एंड डाई का प्रशिक्षण भी प्रदान किया।

कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन में डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉशालिनी धामा, दीपांजलि,डॉ रीता सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यार्थी, शिक्षक तथा बुनकर सेवा केंद्र कि कर्मचारियों में अधिकारी गण उपस्थित करें।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments