गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सुबह 4:30 बजे एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जिसमें यूपी नंबर की ब्लैक थार डिवाइडर से टकरा गई। इसमें पांच दोस्तों की मौत हो गई। झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट 9 पर हुए इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, मलबा 50 से 100 मीटर तक बिखर गया।
थार में सवार छह दोस्तों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान आगरा के जज कॉम्प्लेक्स निवासी आदित्य प्रताप सिंह, प्रतिष्ठा मिश्रा, शास्त्रीपुरा की लावण्या गौतम और दो अन्य के रूप में हुई, जिनकी पहचान जारी है। घायल कपिल (बुलंदशहर), जिसके पिता सब-इंस्पेक्टर हैं, मेदांता अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।


