spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutगुरु-शिष्य परंपरा का दिन है गुरु पूर्णिमा: आचार्य मनीष स्वामी

गुरु-शिष्य परंपरा का दिन है गुरु पूर्णिमा: आचार्य मनीष स्वामी

-


शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्री बालाजी मंदिर नौचंदी मेरठ मेंं आज रविवार को श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया।

मंदिर के महंत पंडित धीरज स्वामी जी द्वारा श्री बालाजी महाराज का भव्य दिव्य श्रृंगार किया गया। सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पूज्य गुरुदेव नरेंद्र स्वामी जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत आरंभ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री बालाजी सेवा संस्थान संकीर्तन मंडल द्वारा भजन स्तुति भजन कीर्तन किया गया तथा बुढ़ाना ,शामली ,
सहारनपुर ,मुजफ्फरनगर ,हापुड़ ,गाजियाबाद,खुर्जा ,दिल्ली ,नोएडा आसपास के सभी क्षेत्रों से गुरुभक्तो ने दर्शन किये गुरुपूजन किया।

श्री बालाजी सेवा संस्थान की भजन संकीर्तन मंडल से संजय वर्मा व रितिक जिंदल भजन गायक द्वारा …आनंद ही आनंद बरस रहा बलिहारी ऐसे सतगुरु की, गुरु लादो भजन की वोही माला भजन की प्रस्तुति की गयी तत्पश्चात गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर आशीर्वचन करते आचार्य मनीष स्वामी जी ने कहा गया गुरु किसी व्यक्ति का नाम नहीं गुरु सिर्फ तत्व का नाम है।

आचार्य मनीष स्वामी ने कहा कि गुरु किसी व्यक्ति का नाम नहीं गुरु सिर्फ तत्व का नाम है हमें जीवन में गुरु शिष्य परंपरा को निभाना चाहिए तथा गुरु वह जो जीवन में अंधकार को दूर करें तथा जीवन में हमारा सच्चा मार्ग प्रशस्त करें सच्चा गुरु की भगवान की प्राप्ति में हमारी मध्यस्थता करता है तथा हमें भगवत प्राप्ति का रास्ता दिखलाता है। बिना गुरु के मुक्ति मिलना भी असंभव है गुरु कृपा से ही ईश्वर की सच्ची भक्ति एवं ज्ञान प्राप्त होता है । महंत धीरज स्वामी द्वारा भोग लगाकर आरती की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र अग्रवाल,बाल किशोर शर्मा ,सतीश शर्मा जगमोहन लाल, दीपक गर्ग, विनोद सैनी ,अनिल कुमार गुप्ता,विभोर श्री वास्तव का विशेष सहयोग रहा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts