Home उत्तर प्रदेश HAPUR हापुड़ में लकड़ी कारोबारी के यहां जीएसटी की रेड

हापुड़ में लकड़ी कारोबारी के यहां जीएसटी की रेड

0
फोटो परिचय- कागजों की जांच करते जीएसटी अधिकारी।

पकड़ी गई 50 लाख की टैक्स चोरी, देर रात तक जांच में जुटे रहे अफसर


हापुड़। हापुड़ में जीएसटी की टीम ने बीती शाम नगर के मोहल्ला श्रीनगर स्थित मोल्डिंग प्लाई कारोबारी के मकान पर छापा मारा। इससे पहले टीम गढ़ रोड स्थित मोहल्ला कविनगर स्थित फर्म पर पहुंची थी, जो मौके पर बंद मिली। टीम ने शाम तक की जांच में करीब 50 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। देर शाम तक टीम मामले की जांच में जुटी थी। जिसके बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

गाजियाबाद से आई जीएसटी विभाग से जुड़े विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमिश्नर दीपांकर ने बताया कि हापुड़ के मोहल्ला कवि नगर में मनन ट्रेडिंग कंपनी के नाम से अचल गुप्ता की मोल्डिंग प्लाई की रजिस्टर्ड फर्म है। टीम कागजात में दर्ज पते पर पहुंची लेकिन फर्म मौके पर बंद मिली। जिसके बाद टीम ने कारोबारी के श्री नगर स्थित घर पर छापा माारा। यहां घर के एक हिस्से को कार्यालय के रूप में स्थापित किया हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी तीन फर्म के माध्यम से बोगस बिल पर खरीद फरोख्त कर रहे थे। देर शाम तक जारी कार्रवाई के दौरान 50 लाख रुपये से ऊपर की टैक्स चोरी की आशंका बताई जा रही है। बोगस बिलों के माध्यम से अधिक के बिल काटे जा रहे थे ताकि बैंकों में हैसियत बढ़ने से लाभ मिल सके।
टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमिश्नर दीपांकर ने बताया कि टीम ने मकान में मौजूद लैपटॉप व अन्य दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है और उनकी गंभीरता से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here