मेरठ – मेरठ में दिल्ली रोड़ स्थित होटल क्रोम में शुक्रवार शाम जीएसटी विभाग ने छापेमारी की। होटल प्रबंधन पर जीएसटी चोरी करने का आरोप है। जिसके चलते टीम ने छापा मारा। आरोप है कि होटल के बिलों में अनियमितता बरती गयी है और टैक्स चोरी किया गया है बता दें कि टीम ने घंटों तक होटल में जांच पड़ताल की। इस दौरान होटल में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। वहीं होटल मालिक गौरव नारंग से भी अधिकारियों ने पूछताछ की।
जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में होटल में छापा मारा गया। टीम ने 2 घंटों तक होटल में जांच पड़ताल की। जिसके बाद जीएसटी में गड़बड़ी पाये जाने पर लैपटॉप, रजिस्टर और प्रिंटर कब्जे में ले लिए। वहीं होटल की रशीदें भी चैक की गयीं। आरोप है कि होटल में केवल रशीदों के जरिये मैन्यूअली कच्चा बिल बनाकर दिया जा रहा था। जिससे टैक्स चोरी किया जा सके।
टैक्स चोरी के लिए टर्न ओवर कम दिखाया
जीएसटी विभाग की असिस्टैंट कमिश्नर मनीषा शुक्ला ने बताया- होटल में मैन्युअल और कंप्यूटर दोनों तरह से बिल बनाये जा रहे थे। जीएसटी टैक्स की चोरी कर टर्न ओवर कम दिखाया जा रहा था। जिसको लेकर कार्रवाई की गयी है।
व्यापारी नेताओं ने किया विरोध
छापेमारी के बाद जीएसटी टीम का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में व्यापारी नेता भी होटल पहुंचे। वहां उन्होंने जीएसटी विभाग की कार्रवाई का विरोध किया। वहीं अधिकारियों ने व्यापारियों को बिलों में गड़बड़ी पाये जाने की जानकारी दी
बता दें कि इस दौरान टीम ने अमृतसरी मिठाई भंडार पर भी छापेमारी की। वहां पर काफी देर तक जांच की गई और काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई।