– मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा, जस्टिस फॉर इंजीनियर के लगाए नारे।
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद लोगों में गुस्सा है। रविवार रात को सोसाइटी के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतक को श्रद्धांजलि दी और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखा।

निवासियों का कहना है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक होनहार युवक की जान चली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सोसाइटी परिसर में निर्माण कार्य और रखरखाव के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसकी शिकायतें पहले भी की गई थीं।
लेकिन उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया। कैंडल मार्च में शामिल लोगों के हाथों में ‘जस्टिस फॉर सॉफ्टवेयर इंजीनियर’, ‘नेग्लिजेंस टुक अ लाइफ’ और ‘डिफेक्टिव सिक्योरिटी सिस्टम’ जैसे पोस्टर थे।
प्रदर्शनकारियों ने बिल्डर, मेंटेनेंस एजेंसी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। सोसाइटी के एक वरिष्ठ निवासी ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की मौत नहीं, बल्कि सिस्टम की विफलता है।
यदि समय रहते चेतावनियों पर ध्यान दिया जाता तो यह हादसा टल सकता था। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की जिम्मेदारी तय की जाए और दोषियों पर आपराधिक कार्रवाई हो।

