spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsबेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने को विवि आगे आए: राज्यपाल

बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने को विवि आगे आए: राज्यपाल

-

– राज्यपाल ने विवि में व्याप्त अनियमितताओं पर चिंता जताई।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बेटियों को बचाना होगा तभी परिवार बचेगा। सभी को पढ़ाई के बाद सकारात्मक विचार लाने होगे। मेडल के पीछे यही सिद्धांत है। हम यही सोचते हैं क्या करें। आर्डर दो तो सभी काम करना शुरु कर देते हैं।

 

उन्होंने कहा कि शोध करना चाहिये। छात्र ही नेतृत्व बदल सकते है। छात्रों को शराब और ड्रग्स से दूर रहना चाहिये। आपने जो पांच गांव गोद लिया है वहां स्मार्ट क्लास बनाईये और उसके चित्र मुझे भेजिये। कहा कि आप नौ से पन्द्रह साल की बेटियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाइये। यूपी में पचास फीसदी कैंसर की घटनाएं है। सभी से अपील करती हूं बेटियों को दो डोज वैक्सीन लगाइये। लोगों से अनुरोध करें कि बेटियों को खासकर शासकीय स्कूलों में यह अभियान चलाया जाए। सीसीएसयू इसमें खुलकर सहयोग करेगा। बेटियो को बिगाड़ने की कोशिश न करें। उन्होेंने छात्राओं के प्रस्तुतिकरण को सराहा।

 

 

उन्होंने कहा कि बेटों को भी आगे बढ़ाइये। हापुड़ के अधिकारियों को भी संदेश देना चाहती हूं कि अभियान वहां भी चलाया जाए। लखनऊ में 300 और कानपुर में 500 बेटियों को वैक्सीन लगवाई और वहां खुद उपस्थित रही।

राज्यपाल ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में इसे लागू किया जाए। कहा कि एक हाईकोर्ट जज मिलने आए और कहा कि जिन बच्चों को मां बाप छोड़ देते हैं लावारिस मिलते हैं। इनके लिये बने बाल गृह काम कर रहा है। हर जिले में बाल गृह होना चाहिये। ऐसे बच्चों के लिये यूनिवर्सिटी बाल गृह बनाए और उसकी निगरानी की जाए। एक बच्चे ने कहा ऐसी तकनीक जानता हूं जो बैंकों से पैसा निकाल सकता है। राज्यपाल ने कहा कि सभी विवि को ऐसे पत्र भेजे जाएंगे ताकि बाल गृह बन सके।

 

 

उन्होंने कहा कि छह महीने से सभी विवि का भवन , हास्टल और लैब देख रही हूं। पर्यावरण की नजर से काम हो रहे हैं कि नहीं। इसके लिये तीन लोगों की टीम है। विवि में दो गर्ल्स हास्टल है। एक हास्टल और होना चाहिये। मैस में छात्रों की भूमिका कम है। आपको जो खाना है वो बनवाईये। पनीर लाकर उसकी जांच कीजिए। आप दूध बाहर से लाइये और पनीर बनवाइेद्ध जिम का प्रयोग कम हो रहे हैं। विवि में खेल कम हो रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा सुबह पांच बजे उठाइये। हास्टल में वाशिंग मशीन बढ़ाइये। सफाई की व्यवस्था बढ़ाइये। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय अच्छा है। बेटियों के लिये लाइब्रेरी का समय बढ़ाइये लेकिन पढ़ाई करना होगा। कई बेटियों ने बहुत अच्छा काम किया है। इस उम्र में सीखने का प्रयास कीजिये। राज्यपाल ने आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई दिया। इनको बहुत काम करना पड़ता है। सरकारें जनसहयोग से काम कर सकती है लेकिन कम नहीं कर रही है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts