भारतीय किसान यूनियन किसान के दर्जनों सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रदेश में किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन किसान के दर्जनों सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए किसानों को मूलभूत सुविधाएं देने की मांग की।
ज्ञापन में कहा कि देश का अन्नदाता किसान अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से देशवासियों का पेट भरने का काम करता है। बावजूद इसके सरकार का किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि, डीएपी और यूरिया जैसे खाद की भारी कमी है, जिसके कारण किसानों को लंबी-लंबी पाइनों में घंटा इंतजार करना पड़ रहा है और फिर भी खाद नहीं मिल रही है। कालाबाजारी भी बढ़ गई है और खाद से अधिक कीमतों पर बेचा जा रहा है जिस पर लगाम लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि, कृषि कार्य पूरी तरह से बिजली पर निर्भर है, चाहे वह सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चसना ही यह अन्य कृषि उपकरण वर्तमान में हमें जो बिजली मिल रही है, वह बहुत कम है। जिसे प्रतिदिन कृषि कार्य के लिए कम से कम 15 घंटे निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि, विद्युत विभाग के निजीकरण और स्मार्ट मीटर पर तत्काल रोक लगाई जाए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का सरलीकरण कराया जाए और फसल का बीमा करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल व अन्य सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करके प्रत्येक ग्रामीण तक इसका लाभ पहुंवाया जाए।
जबकि, सड़कों पर घूम रही सभी छुट्टी गायों को पकड़ कर गौशाला पहुंचाया जाए और गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से उनकी देखरेख की ट्रैकिंग की जाए। ज्ञापन सौंप रहे सदस्यों ने साफ कहा कि अगर उनकी समस्याओं पर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वह आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।