Home उत्तर प्रदेश Meerut शासन ने ‘अतुल’ के प्रदर्शन पर लगाई रोक

शासन ने ‘अतुल’ के प्रदर्शन पर लगाई रोक

सपा विधायक अतल प्रधान 10 अक्तूबर से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं वहीं देर रात को पुलिस ने अतुल के घर का घेराव किया। और आंदोलन व धरने प्रदर्शन पर रोक लगाने को कहा। इस दौरान उनकी पुलिस से नौंक झोंक हुयी है

0

मेरठ। निजी अस्पताल और स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर आधी रात को पुलिस ने दस्तक दी। कुछ देर बाद अतुल बाहर आए और इतनी रात में घर आने को लेकर उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई।

तीन थानों की फोर्स के साथ पहुंचे सीओ सिविल लाइन ने शासन के निदेर्शों का हवाला देकर सपा विधायक से आंदोलन रद्द करने की बात कही तो मामला गरम हो गया। सपा विधायक ने सुबह डीएम-एसएसपी से वार्ता की बात कहते हुए नोटिस लेने से मना कर दिया। काफी देर तक पुलिस विधायक के आवास के बाहर जमी रही।

सपा विधायक अतुल प्रधान 10 अक्तूबर से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। मंगलवार रात करीब 12:15 बजे सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी फोर्स लेकर उनके आवास पर पहुंचे। सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया शासन ने हर तरह के धरने प्रदर्शन व आंदोलन पर रोक लगा दी है। बेहतर होगा वह आंदोलन वापस ले लें। अतुल प्रधान ने कहा आंदोलन की तिथि तय हो चुकी है। उन्होंने बुधवार सुबह डीएम और एसएसपी से मिलकर निर्णय लेने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here